लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के बार्डर पर बभनी पुलिस के द्वारा की गई कांबिंग

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बाजारों में लगातार कराई जा रही कांबिंग

बभनी-:पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक थाना बभनी अशोक कुमार सिंह हमराहियो के साथ  पुलिस बल को ब्रिफिंग कर आगामी होली त्योहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए काम्बिग गस्त करने के मार्गदर्शन पर बभनी पुलिस द्वारा छत्तिसगढ बार्डर का समीपवर्ती इलाके शीशटोला के जगलो मे काम्बिग गस्त के दौरान क्षेत्र के जंगल आदि सघन स्थानो पर कांम्बिग की गयी ।

image

क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।थाना प्रभारी बभनी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि इसी तरह से आसपास के इलाकों में लगातार काम्बिग गस्त की जाएगी।आगामी होली त्योहार व लोकसभा चुनाव को लेकर बभनी पुलिस भी कमर कसना शुरू कर दी है। वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के बाद अब पुलिस रात को भी क्षेत्र में काम्बिग गस्त कर रही है। चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।

image

साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ा दिए गए हैं। उक्त काम्बिग गस्त पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनो की संख्या मे पुलिस बल
द्वारा काम्बिग गस्त किया गया।

Translate »