नक्सलियों की चहल कदमी की आहट पर पुलिस ने किया काम्बिंग

image

कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) लोकसभा की चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है जिसको लेकर अभी कुछ दिन पूर्व जनपद के बिहार बार्डर पर नक्सलियों की चहल कदमी की आहट मिली थी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रदेश के सभी सीमावर्ती थानों की फोर्स को काम्बिंग का निर्देश दिया वही थाना कोन की फोर्स ने ओबरा क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह की अगुवाई में सी आर पी एफ व पी ए सी व थाने की फोर्स की सयुक्त काम्बिंग गढ़वा जिले के  झारखण्ड बार्डर के नकतवार,नैकाहा,मझिगवां,चाचीकला, में सयुक्त काम्बिंग की गई वही क्षेत्र में गांव के ग्रामीणों की समस्या से क्षेत्राधिकारी अवगत हुए वही लोगो को निर्भीक होकर मतदान देने के लिए प्रेरित किया वही ग्रामीणों को बताया कि किसी पार्टी व किसी व्यक्ति द्वारा अपने बहुमुल्य वोट देने के लिए दबाव व रिश्वत की बात करता हो तो तत्काल थाना चौकी को सूचित करें वही ग्रामीणों को बताया कि कोई भी सन्दिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल सूचना देवे इस काम्बिंग के दौरान थाना निरीक्षक  राजेश कुमार, इंसपेक्टर अपराध शिवप्रताप वर्मा, चांची कला चौकी इंचार्ज विजय पांडे , सी.आर.पी.एफ. इंस्पेक्टर  मुरलीधर, पी.ए. सी.व सिविल पुलिस के जवानों ने  झारखण्ड बोर्डर के दुर्गम क्षेत्रों मे काम्बिंग की।

Translate »