पीएम मोदी ने की शुरुआत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल उसमें चौकीदार शब्द जोड़ा

भाजपा का नया दाँव

संजय द्विवेदी

सोनभद्र।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के *चौकीदार चोर है* के नारे के जवाब में भारतीय जनता पार्टी अमली जामा पहनाते हुये एक स्वर में *मैं भी चौकीदार* की राह पर चल पडे पीएम मोदी ने की शुरुआत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल उसमें चौकीदार शब्द जोड़ा जाना क्या था कि भाजपा के सभी नेता इसी राह पर निकल पड़े देश की जनता का मूड कब बदल सकता यह समझ पाना किसी भी राजनैतिक दल को समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। भारत भावनाओं पर चलने वाला देश है जिसका सीधा असर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के चुनाव पर पड़ सकता है।जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।अगर जनता ने मोदी की इस अपील को स्वीकार लिया और आम जनता के लोगों ने नरेंद्र मोदी की इस नया दाँव को हाथों हाथ ले लिया तो राहुल गांधी की इस मुद्दे पर पहले सोशल मीडिया बाद में आमजनमानस में फ़ज़ीहत होना निश्चित हो जायेगा जिसका भारी असर मतदाताओं पर पड़ेगा और अपनी पार्टी सहित गठबंधन को राहुल नुक़सान पहुँचाएँगे। ऐसे मामलों में भारत भावनाओं पर चलने वाला देश है देखना दिलचस्प होगा नरेंद्र मोदी अपने इस नये दाव से कितने जनमानस की भावनाओं को छू पाने में सफल होंगे वह तो जनता का मूड ही बताएगा।

Translate »