सोनभद्र।आरटीआई कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पांडे के द्वारा न्यू उपकार हॉस्पिटल केकराही की शिकायत की थी
,सतीश पांडे की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद सोनभद्र ने जिला मलेरिया अधिकारी को आदेशित कर उक्त हास्पिटल को सीज करा दिया ।सतीश पांडे के द्वारा यह शिकायत किया गया था की केकरही बाजार में जो न्यू उपकार हॉस्पिटल चलाया जा रहा है वहां पर ऑपरेशन की जाती थी एवं मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती थी इस शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
