अनपरा सोनभद्र के लव वर्मा को जनपद भदोही के सुरियावां पहुँचने पर क्रिकेट परफॉर्मेंस पॉइंट,( एनएनएस क्रिकेट एकेडमी ) के खिलाड़ियों, डायरेक्टर आरिफ़ हुसैन, मैनेजर इसराइल अंसारी द्वारा माला पहना के जोरदार स्वागत किया । बता दें कि लव वर्मा आज ही आगरा से लौटे हैं जहां भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया जिसमें लव वर्मा दूसरे टी-20 में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे । क्रिकेट परफॉर्मेंस पॉइंट के डायरेक्टर आरिफ़ हुसैन एवं मैनेजर इसराइल अंसारी ने बताया कि सुरियावां, भदोही के लिए आज का दिन बहुत ही गौरव का दिन है इस धरती पर आज एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी नहीं भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आये ये हम सभी लोगों के लिए बहुत ही उपलब्धि का दिन है । हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए खेले लेकिन लव वर्मा ने तो देश के लिए खेला ही अब उन्हें देश की टीम का कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिसका इन्होंने दूसरे मैच में कप्तानी करके अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं । भारतीय टीम के सेकेट्ररी हारून राशीद ने बता दिया है कि लव को उनके ईमानदारी के मेहनत एवं अनुशासन का इनाम दूसरे टी-20 में दिया जा चुका है और आने वाले समय में वो कप्तानी के रेस में सबसे आगे चल रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


