एनटीपीसी सीएसआर के ढुलमुल रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश , लोकसभा चुनाव में मुद्दा बन सकती है सड़क

रामजियावन गुप्ता
सिरसोती गाँव के टोला कोडार के रहवासी  सड़क के अभाव में जंगली जीवन जीने को मजबूर

image

बीजपुर/सोनभद्र आजादी के छः दशक बाद भी सिरसोती गाँव के टोला कोडार में आवागमन के लिए सड़क का निर्माण न कराए जाने से वहाँ के रहवासियों में खासी नाराजगी ब्याप्त है यह सड़क आगामी लोक सभा चुनाव में जन प्रतिनिधियों के लिए मुसीबत बन सकती है तो  ग्रामीणों के लिए चुनावी मुद्दा भी बना रहेगा टोले तक सड़क न होने से आवाद लोगो की जीन्दगी नर्क बनी हुई है लोग बाग गांव में चार चक्का वाहन इसलिए नही रखते की मुख्य सड़क से टोले में जाने के लिए पकडण्डी से आना जाना होता है।देश का ऐसा भी गाँव जहां  बाइक तक लोगो के घर नही पहुँच सकती  वँहा के लोगो क कितना  विकाश हुआ होगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है । ग्रामीण सुरेश, लालबाबू , शंखलाल , बचई , उमा शंकर , सहित ग्राम प्रधान का कहना है कि सड़क निर्माण कराने के लिए लोगों ने एनटीपीसी सीएसआर से कई बार निवेदन किया तो तत्कालीन सीएसआर प्रबन्धक एसपी गुप्ता ने उक्त टोले तक सड़क बनवाने के लिए तैयार तो हुए लेकिन सड़क निर्माण में वन विभाग की भूमि पड़ने के कारण पेच फंस रहा था बावजूद गाँव के जागरूक लोगों ने  हार नही मानी और एनटीपीसी  सीएसआर से डीएफओ रेनुकूट के नाम पत्र लिखवाया और ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित करा कर तमाम कागजी कोरम को  कई महीनों में पूरा  कर वन विभाग से सड़क निर्माण कराने के लिए एनओसी  भी ला कर  एनटीपीसी सीएसआर को देदिया। लेकिन प्रबन्धन और विभागीय खींच तांन में  फाइल जहां तहां टेबुल पर घूम रही है और आज तक उक्त सड़क के निर्माण हेतु टेंडर तक नही कराए गए जिससे ग्रामीणों में सड़क निर्माण की जगी आस पर ही  विभागीय ग्रहण लगता नज़र आ रहा है ।सूत्र बताते हैं कि वन विभाग ने सड़क बनाने के लिए जो आदेश दिया है उस आदेश में सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष के अंदर ही शुरू कर देना है चाहे वह पूरा कभी भी हो  अन्यथा सड़क निर्माण न होने की हालत में  पुनः वह जंगल की जमीन पूर्व की भांति हो जायेगी और ग्रामीणों को वन विभाग से एनओसी लेने के लिए फिर से  तमाम पापड़ बेलने पड़ें गें और उसकी कोई गारंटी नही होगी कि दूसरी बार वन महकमा एनओसी जारी कर ही दें । गाँव के रामसुभग , दयाराम आदि का आरोप है कि एनटीपीसी के लिखित आदेश पर उक्त सड़क को बनाने के लिए हम लोगों ने काफी दिनों तक दौड़ भाग कर पेपर तैयार कराए अगर प्रबन्धन चाहता तो जल्द टेंडर जारी कर सड़क का काम समय रहते  शुरू हो गया होता विभागीय हिला हवाली का लोगो ने आरोप लगाते हुए एनटीपीसी प्रबन्धन से माँग किया है कि तत्काल समय रहते कोडार टोले की सड़क को बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं  और जनहित में निर्माण शुरू कराने की माँग की लोगो ने गुहार लगाई  है।

Translate »