बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
घर में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या।
एक सप्ताह पूर्व जान से मारने की दी गई थी धमकी।
दो आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल।
उसी कमरे में सो रही उसकी पत्नी व पुत्री को भी नहीं चल सका पता ,मामला बहुत संदिग्ध।
तीन व्यक्तियों को संदिग्ध हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पुछताछ।
बभनी-: थाना क्षेत्र के छिपिया गांव में सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति भागीरथी खरवार पुत्र राम रतन उम्र 55 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया है जो मामले की जानकारी संदिग्ध चल रही है बताते चलें कि जिस कमरे में वह व्यक्ति सो रहा था उसी कमरे में उसकी पत्नी सोनामती 50 वर्ष व 14 वर्षिय लड़की शिवपति भी सो रही थी परंतु इस हत्या की जानकारी उन्हें भी नहीं चल सका परिजनों के अनुसार बताया गया कि जैसे उसके पत्नी की नींद खुली देखते ही कोहराम मच गया और लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दिया पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेंज दिया गया परिजनों के बताए जाने के अनुसार पुलिस संदिग्ध अवस्था में तीन व्यक्ति संजय कुमार मोहर साय व श्री राम को हिरासत में ले कर पुछताछ कर रही है और संजय कुमार व मोहर साय दो आरोपियों पर धारा 302 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
