रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने भेजा सलाखो के पीछे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 3 मार्च को नाबालिक युवती को एक युवक लेकर भाग गया था।जिसके बाद नाबालिक युवती के परिजनो ने मुकदमा अपराध संख्या 40/19 आइपीसी की धारा 363/366 व 7/8 पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह आरोपी के धर पकड़ में लग गये थे।आज अलसुबह 5 बजे बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के उक्त मामले में फरार आरोपी किशन रावत पुत्र ओम प्रकाश रावत निवासी रेणुकूट रनटोला के पास है अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे राजेश सिंह के साथ कांस्टेबल अतुल सिंह ने मिलकर उक्त जगह दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal