विंढमगंज/सोनभद्र(प्रभात कुमार)भंडारे के कार्यकर्ता नीरज केसरी चंद्र भूषण चंद्रवंशी जवाहर जायशवाल महेंद्र गुप्ता ने बताया कि वैसे तो लगातार जब से यग प्रारंभ हुआ है तभी से भंडारा प्रारंभ कर दिया गया है परंतु आज दोपहर से 3:00 के बीच लगभग 6000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद ग्रहण कराने के लिए दर्जनों यज्ञ समिति के कार्यकर्ता लगे रहते हैं
और भरपेट भोजन महा प्रसाद के रूप में कराया जाता है प्रसाद ग्रहण करने आए महिला व पुरुषों को बाबा मनमोहन दास जी के आदेशानुसार आदर के साथ यज्ञ शाला के पास विशाल पंडाल में भोजन कराया जा रहा है वहीं देखरेख कर रहे ब्रह्मचारी वेद मोहनदास जी ने बताया कि यज्ञ अब अपने गति से बढ़ता चला जा रहा है
आज यज्ञ के आठवें दिन है कल यज्ञ की पूर्णाहुति होगी पुर्णाहुति के बाद झारखंड छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गांव से हजारों हजार लोगों को महा प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी व बुनिया का वितरण कराया जाना सुनिश्चित है ब्रह्मचारी जी ने कहां की बहुत ही धन्य है विंडमगंज क्षेत्र की पावन नगरी की इस विष्णु महायज्ञ में दिगंबर अखाड़ा अयोध्या के महंत सुरेश दास जी वैष्णो दास जी महामंत्री और प्रवचन कर्ता निशा देवी बुंदेलखंड से आई हुई है सासाराम से राम निवास चौबे जी अयोध्या से कन्हैया दास जी जैसे प्रवचन कर्ताओं के द्वारा प्रवचन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक हो रहा है जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है