डाला/सोनभद्र|नवागत पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशन में मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार की सुबह लगभग दो बजे डाला पुलिस ने एक तस्कर को 57 ग्राम हिरोइन के साथ बरामद करके जेल भेज दिया,पुलिस द्वारा हिरोइन विक्रेताओं पर शिकंजा को लेकर स्थानियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है|| प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला पुलिस को मुखबीर द्वारा सुचना मिलि की एक युवक ओबरा रोड़ पर हिरोइन बेचने के फिराक में है, सुचना मिलते ही युवक को डाला पुलिस ने ओबरा रोड़ से धर दबोचा ,पुछताज के दौरान युवक ने अपना नाम संदीप शर्मा उर्फ मोनु शर्मा (28) पुत्र हरिप्रकाश शर्मा निवासी डाला बताया,पकड़े गए युवक ने पुछताज के दौरान हिरोइन बिक्रेताओं के अहम राज खोले है जिनकी पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी| गिरफ्तार किए युवक को डाला पुलिस ने 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायलय भेज दिया,पकडे़ गए हिरोइन की कीमत डाला पुलिस द्वारा पॉच लाख सत्तर हजार रुपए बताई गई |इस दौरान छापेमारी टीम में डाला चौकी प्रभारी एसआई चन्द्रभान सिंह ,सिपाही पारस यादव, विनय कनौजिया शामिल रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal