गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता) चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा से मुख्य गुरमा जिला जेल मार्ग लगभग १ किमी सङक गड्ढो में कई वर्षो से तब्दील है। इसी रास्ते से विद्यालय के बालक बालिकायें आती जाती हैं।
आने जाने के लिए गुरमा परिक्षेत्र में विद्यालय समेत खेल ग्राउण्ड भी है जिससे विद्यालय के बच्चो के साथ समय समय पर खेल का प्रदर्शन भी होता रहता है जिससे आवागमन के प्रति काफी कठिनाई होती है ।
इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधाना चार्य ज्ञानेन्द्र व्दिवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों समेत विभागीय लोगों को भी अवगत करा चुके है लेकिन आज तक गड्ढा मुक्त सङक अभियान की तहत कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।इसी क्रम में शोभनाथ तिवारी ने बताया कि सीमेन्ट फैक्ट्री के जमाने के समय का सडक बना है लगभग २० वर्ष बीतने के हुए लेकिन आज तक सङक की मरम्मत तक नहीं की गयी जिससे गुरमा जेल मुख्य सङक से इण्टर कालेज १किमी सङक गढ्ढो में तब्दील है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।