शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) एस्एच्ओ भुनेश्वर कुमार पांडेय को मुखबिरों के द्वारा पिछले क्ई दिनों से रात्रि में पशु तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया गया था और एक विशेष कांटा बनवाया गया जिससे पशु तस्करी मे लिप्त वाहनों को पकड़ा जा सके।
रात्रिकालीन चौकी में गश्त पर तैनात एचसी उमाशंकर सिंह को घोरावल की तरफ से बिना नंबर का पिकप आता दिखाई दिया और रोकने का इसारा किया तो भागने लगे तब कांटे से टायरों पर प्रहार कर गाड़ी का पिछा किया गया। पशु तस्कर गाड़ी को ढुटेर तालाब में छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पिकअप के अंदर छह बैल बुरी तरह से बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस गाड़ी को थाने में ले आई और बैलों को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया और संबंधित धाराओं में आगे की कार्यवाही कर रही हैं। पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, एचसी उमाशंकर सिंह, जनमेजय कुशवाहा कास्टेबल आलोक पांडेय शामिल रहे।