आगरा में चल रहे भारत बनाम नेपाल के बीच 3 टी-20 दिव्यांग क्रिकेट सीरीज के आज दूसरे मैच में लव वर्मा को कप्तान बनाया गया जिसमें भारत ने नेपाल पर ऐतिहासिक 131 रनों से हरा के 2-0 की अजेय बढ़त बना ली । बता दें कि लव वर्मा को उप कप्तान बनाया गया था लेकिन आज के दूसरे मैच में लव वर्मा को कप्तान बनाया गया । पहले मैच में भारत ने नेपाल को 46 रनों से हराया जिसमें लव वर्मा ने 22 रन बनाए एवं 2 विकेट भी लिए । आज दूसरे मैच में भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 224 रन बनाए जिसमें महमूद पटेल ने 95 रन बनाए जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में 93 रन ही बना पाई । लव वर्मा ने 1 ओवर में 1 विकेट लिए ।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के सेकेट्ररी हारून राशीद ने बताया कि आज के दूसरे मैच में 8 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया था जिसमें इस मैच में लव वर्मा को कप्तान बनाया गया और उनकी इस शानदारी कप्तानी की और सभी का दिल जीत लिया, पूरी टीम इनकी कायल हो गयी एवं लव को आगे टीम इंडिया का भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।