कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) होली के त्यौहार को देखते हुये कोन थाना प्रभारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कोन थाने परिसर में पीस कमेटी की बैठक करायी गयी।जिसमे थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगो से होली के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किये।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से अभत्रता करने वाले व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय चुनावी माहौल में पूरे जिले में आचार संहिता लागू है लिहाजा आपलोग इसका ख्याल रखे साथ ही सोशल मिडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप,फेसबुक इत्यादि चींजो पर भी चुनाव सम्बन्धी टिप्पणी करने से भी बचे और अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें आपकी एक शरारत आपको जेल तक पहुचा सकती है।वही उपस्थित लोगो से होलिका दहन के बारे में जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि पूर्व में जिस स्थान पर होलिका दहन की जाती रही है उसी स्थान पर पुराने परम्परा के साथ ही होलिका दहन की जायेगी।तथा शराब पीकर कोई भी व्यक्ति अभत्रता करते हुए पकड़ा गया तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नही जाएगा उसकी जगह जेल में होगी।
इस मौके पर दरोगा गिरधारी सिंह,रामजी सिंह,सुरेंद्र सिंह,विजयशंकर राय, अलखनारायन,शिव प्रताप वर्मा व् पूर्व प्रधान कोन रामकुमार जायसवाल,प्रमोद कुमार,शोहराब खान,इबरार अली,अवधेश राय, सिकन्दर,अशोक,जफर हुसैन समेत दर्जनों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।