भाजपा की बैठक नवीन कार्यालय पर सम्पन्न

सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक नवीन जिला कार्यालय भाजपा रावर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विद्यासागर राय उपस्थित रहें बैठक का शुभारम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विद्यासागर राय जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा सांसद छोटेलाल खरवार, लोकसभा प्रभारी गंगा सागर दूबे जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने पुष्प अर्पित कर किया बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा व आगें की रणनीती पर विचार विमर्श किया ।

image

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा व संचालन जिलामहामंत्री अजीत चौबे ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाप्रभारी विद्यासागर राय ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों का चुनावी मुद्दा होगा दलित पीड़ीत शोशित वंचित वर्ग के महिलाओं के आशा आंकाक्षाओं को समर्पित सरकार रही है मोदी सरकार अपनी  आशा एंव उपेक्षाओं की नींव पर अपनी हर योजनाओं का निर्माण किया है पॉच वर्ष हमने अपनी योजनाओं के माध्यम से देश के हर परिवार के हर सदस्य को लाभान्वित करने का प्रयास किया प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के लिए एक एैसा लोकतंत्र बनाने का वीणा उठाया है जिससे राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़वा देते हुए जाति अथवा सम्प्रदाय के बीना सभी नागरिकों को न्याय और सम्मान मिलें जहाँ पिछली से पिछली सरकारों ने सिर्फ गरीबों की सहायता के और गरीबी हटाओं के नारें दिए थें वही मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मुलमंत्र के आधार पर सबको आत्म निर्भर बनाने का काम किया।

image

बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी गंगा सागर दूबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है अब लोकसभा के चुनाव का अभियान शुरू हो चुका है कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है यही भारतीय जनता पार्टी का मुल सिद्धान्त है और देश के अन्तिम व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाय यही भाजपा की रिति व नीति है जिस सिद्धान्त पर आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार तेज गति से विकास कार्य किया है हर योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहूँचाने का काम किया है विकास के बल पर 2019 का लोकसभा का चुनाव पूरे देश में भाजपा जीतेंगी और पुनः भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी होगें।

image

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा की जनपद में कुल पाँच सम्मेलन होना है 29 मार्च को युवा मोर्चा का सम्मेलन घोरावल विधानसभा में निश्चित हुआ है महिला मोर्चा का सम्मेलन 25 मार्च को ओबरा विधानसभा में होना निश्चित किया गया है 28 मार्च को अनुसुचित मोर्चा का दुद्धी विधानसभा के म्योरपुर में होना तय किया है इसी तरह पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन 31 मार्च को चकिया विधानसभा में होना निश्चित हुआ है सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष आज से सम्मेलन की तैयारी में लग जायें बैठक में आयें सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बैठक को समाप्त किया।

image

बैठक में मुख्य रूप से सांसद छोटेलाल खरवार, लोकसभा संयोजक गोविन्द यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, कोऑपरेटिव अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पटेल विस्तारक राजेश के0सी0 जैन रामलखन सिंह, रामसेवक खरवार विधानसभा प्रभारी माला चौबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता, विधानसभा संयोजक सुशिल चतुर्वेदी सुर्यमणि तिवारी, जिला मिडिया प्रभारी अनुप तिवारी जिलाउपाध्यक्ष गंगा सिंह, कमलेश चौबे, उदयनाथ मौर्या, अनिल सिंह गौतम, इं0 रमेश पटेल, शिव कुमार गुप्ता, कुसुम शर्मा जिलामहामंत्री अमरनाथ पटेल, अजीत चौबे, रामसुन्दर निषाद, बिपिन बिहारी, जिलामंत्री आशुतोष चतुर्वेदी, सुनील सिंह, शम्भू नारायण सिंह सुरेश शुक्ला, राजनारायण तिवारी, अजय मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, राकेश मेहता मण्डल अध्यक्ष सन्तोष शुक्ला, संजय जायसवाल, राजेश मिश्रा राजेश अग्रहरी प्रशान्त श्रीवास्तव नार सिंह पटेल शशांक मिश्रा रामकृत गुर्जर प्रभाशंकर मिश्र मोर्चा के अध्यक्ष अजीत रावत, दारा शिकोह, रंजना सिंह, विशाल पाण्डेय, अशोक मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, कन्हैया जायसवाल सुबाष पाल, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Translate »