विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओ का उमड़ा जन शैलाब

 विंढमगंज/ सोनभद्र(प्रभात कुमार)स्थानीय झारखंड व उत्तर प्रदेश को बांटने वाली सततवाहिनी नदी व कुकुरडुबा नदी के संगम स्थल पर स्थित दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर के प्रांगण में चल रहा विष्णु महायज्ञ में आज पांचवे दिन यज्ञ शाला की परिक्रमा करने के लिए ग्रामीणों का जन सैलाब उमर पड़ा यज्ञशाला से सटा भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के विशाल खेल मैदान भी मेला का रूप हो गया है ।

image

बताते चलें कि श्री राम मंदिर के महंत मनमोहन दास जी के नेतृत्व में 3 साल के पश्चात होने वाले विष्णु महायज्ञ में झारखंड उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के ग्रामीणों का आस्था का केंद्र होता है श्री राम मंदिर से लगा बाबा डीहवार की चोरा को ग्रामीण इलाकों में दनवा बाबा के नाम से प्रचलित होने के कारण भी लोग अपनी मन्नत मांगते हैं जैसा कि कहा जाता है कि दनवा बाबा पर मन्नत मांगने से अवश्य पूरा होता है जिसके कारण दिन प्रतिदिन विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है यज्ञ की परिक्रमा करने वाले संकल्पित ग्रामीण रमेश कुमार परमानन्द सियाराम कुमार वीरेंद्र प्रसाद सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार 24 घंटे परिक्रमा करने को संकल्पित है वहीं महिलाओं में भी संकल्पित होकर परिक्रमा करने में बचनी देवी सुनीता देवी उत्तम देवी प्रमिला कुमारी सुनैना कुमारी ने भी बताया कि आज सुबह से ही 21 घंटे की लगातार परिक्रमा करने को संकल्पित होकर कर रहे हैं परिक्रमा के दौरान  जय श्री राम  जय श्री राम यज्ञ भगवान की जय विष्णु भगवान की जय के जोरदार नारों से पूरा यज्ञ क्षेत्र गूंज रहा है उक्त लोगों ने अपने मन में मनौती मानते हुए परिक्रमा कर रहे हैं यज्ञशाला की परिक्रमा करने में इतनी श्रद्धालुओं की भीड़ हो गई है कि यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर मीना बाजार मिकी माउस बच्चों का झूला सहित एक से एक मिष्ठान व पकवान फल फूल का मेला लगा हुआ है मेले में लोग अपने बच्चों के साथ घूमकर आनंद उठा रहे हैं वही नन्हे मुन्ने बच्चे मिकी माउस झूला पर उछल कूद कर के आनंदित हो रहे हैं इस यज्ञ के वातावरण में पूरे विंढमगंज नगर में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से यज्ञशाला में हो रहे वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा नगर में गूंज रहा है

Translate »