नेशनल डेस्क। सोमवार के दिन भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत ने ओडिशा के बालासौर में पिनाका मिसाइल का दो बार सफल परीक्षण किया है. दो बार हुए इस मिसाइल परीक्षण में पिनाका ने 90 किमी. दूर का टारगेट हिट किया। पिछले साल मई में भी ओड़िशा के चांदीपुर में प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट एस्टैब्लिशमेंट से पिनाका रॉकेट के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया गया। गाइडलाइन सिस्टम वाले इस रॉकेट (गाइडेड) की मारक क्षमता बढ़ायी गयी है। भारत ने आज लंबी मारक क्षमता वाले दो रॉकेट का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर सट पर किए गए। ये रॉकेट पिनाका निर्देशित विस्तारित सीमा (पिनाका गाइडेड एक्सटेंडेड रेंज) तकनीक से लैस हैं। दोनों रॉकेट ने 90 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर सही निशाना लगाया। पहले के पिनाका में गाइडलाइन सिस्टम नहीं था , उसे अब एडवांस कर गाइडेड सिस्टम से लैस किया गया है। इस सिलसिले में हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) ने नौवहन , दिशानिर्देशन एवं नियंत्रण किट विकसित किया था। ऊपर दिए वीडियो में देखेंपिनाका मिसाइल की खासियतें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link