सोनभद्र।लोकसभा चुनाव 2019 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सोनभद्र में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों व प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके चुनाव से सम्बंधित तैयारियों के विषय से अवगत कराया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 80 रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट पर सातवे चरण में चुनाव होना है लेकिन चुनाव से सम्बंधित तैयारिया पूरी कर ली गयी है। जिले में कुल 1324990 मतदाता है जो 939 मतदान केंद्रों व 1475 मतदेय स्थलों पर अपने मतों का प्रयोग 19 मई को करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक पार्टियों द्वारा झंडी व बैनर दीवारों व घरों पर बगैर मकान मालिक के अनुमति के नही लगाया जा सकता है इसके लिए एआरओ से अनुमति लेना आवश्यक है।
लोकसभा चुनाव 2019 के आम चुनाव की तैयारियो लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क बना हुआ है आज सोनभद्र में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता करके जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट में कुल पांच विधानसभा शामिल है जिनमे एक चकिया विधानसभा चन्दौली जिले में है जबकि चार विधानसभा सोनभद्र में है । यहां सातवे चरण में चुनाव होना है जिसके लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी , 29 अप्रैल को नाम निर्देशन , 30 अप्रैल को नाम निर्देशनों की जांच , 02 मई को नाम वापसी और 19 मई कक मतदान होगा। जिले में कुल 1324990 मतदाता है जो अपना 1475 मतदेय स्थलों पर मतों का प्रयोग करेंगे। वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के समय कोई भी पार्टी बगैर एआरओ की अनुमति के किसी भी मकान पर पोस्टर व झंडे नही लगा सकती है।।अगर मकान मालिक द्वारा कोई शिकायत मिली तो प्रत्यासी पर कार्रवाई किया जाएगा।