ठेकेदार और विभाग की मिली भगत की हो उच्च स्तरीय जांच,मामला म्योरपुर से फरीपान तक सड़क निर्माण का
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchalम्योरपुर विकाश खंड के स्थानीय कस्बा स्थित लीलासी मोड़ से फरीपान मनरुटोला के बीच प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहद 40 किमी सड़क निर्माण में ठेकेदार और जे ई की मिलीभगत से मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग उठाई है।आरोप लगाया कि भारी भरकम लागत से बन रही सड़क एक तरफ बनने के साथ दूसरी तरफ उखड़ती जा रही है,वही मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग भी नही किया जा रहा है।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनीत कुमार, विकास अलोकः, दिनेश बबलू, सचिन दीपक आदि का आरोप है कि मिली भगत के तार ऊपर तज जुड़ा है इस कारण मामले की जांच नही हो रही है इससे पहले भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया था,और चेतावनी भी दी थी लेकिन विभाग पर कोई असर नही पड़ रहा है। सुरेन्द्र ,नन्द लाल का कहना है कि यह सड़क छतीसगढ़ से जुड़ने वाली पूर्वी क्षेत्र का मुख्य मार्ग है कनहर बांध के बाद सोनवाल ,डिण्डो जाने के लिये यही एक मार्ग बचेगा,लेकिन जिस तरह मानकों की अनदेखी हो रही है सड़क साल भर भी नही टिक पाएगी ।