खड़ंचा के ऊपर पीसीसी कार्य कराए जाने से लोगो मे आक्रोश

विंढमगंज/ सोनभद्र(प्रभात कुमार)विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदानीखाण की खोखवा नाला से भुइयां बस्ती में जाने वाला संपर्क मार्ग  पर खड़ंजा के ऊपर पीसीसी के कार्य  को लेकर  मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुषों ने काम को रोका ग्राम प्रधान सुरेश पाल ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी के कारण पूर्व में बने संपर्क मार्ग के खड़ंजा के ऊपर ही पीसीसी का कार्य कराया जाना सरासर गलत है

image

  पीसीसी के काम को करा रहे ठेकेदार स्थानीय  पहाड़ियों से ही घटिया सोलिंग व मानक के विपरीत सीमेंट बालू का मिश्रण से काम कराया जा रहा है मना करने के बाद भी ठेकेदार नहीं मान रहा है जबकि एक पखवारा पूर्व ही ग्रामीण व जेई के साथ स्थानीय प्रशासन के समक्ष यह तय हुआ कि खड़ंजा के ईट को  दूसरे जगह  लगवाया जाएगा दूसरे जगह लगवाया  जाएगा परंतु ठेकेदार की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि भुइयां बस्ती के कुछ ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर व शराब पिलाकर जबरी खड़ंजा पर ही पीसीसी का काम कराना चाहता है जबकि हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे वहीं भईया बस्ती के महिला जिलेबिया देवी अंजनी देवी पुष्पा देवी मंजू देवी फुलवंती देवी ने कहा कि किसी भी सूरत में खड़ंजा को नहीं करने देंगे खड़ंजा के ऊपर ही पीसीसी का निर्माण होगा और नहीं तो इस पीसीसी को दूसरे जगह जाकर बनवा दीजिए हम लोग खड़ंजा पर ही चलेंगे जिससे मौके पर माहौल गर्म हो गया खड़ंजा उखाड़ कर पीसीसी का निर्माण कराने में ग्राम प्रधान सुरेश पाल सीता राम गुप्ता मुन्ना लाल गौतम पूर्व प्रधान सुरेन्द्र हरिश्चंद्र संजय भुइँया लल्लू यादव रूदल राम उदय संजय विजय सहित दर्जनों लोग सहमति में है दो गुटों के आपसी खींचातानी में पीसीसी का काम रुका हुआ है

Translate »