Skil India के तहत योग शिक्षकों की ऑनलाइन RPL4 परीक्षा सम्पन्न

सोनभद्र। पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने आज ल चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में कौशल भारत कुशल भारत National Skills Development Corporation के तहत( RPL4 )के तत्वावधान में द्वितीय चरण की आन लाइन परीक्षा कराया गया।

image

जिसमे जनपद के सैकड़ो योगी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।इस दौरान हरिद्वार से आन लाइन परीक्षा आचार्य बालकृष्ण के निर्देशन में प्रारम्भ होगी।RPL4 की परीक्षा करा रहे पतंजलि योग प्रभारी सोनभद्र वीरेंद्र कुमार ने बताया

image

कि भारत सरकार द्वारा पतंजलि योग शिक्षको को बेहतर बनाने के लिए RPL4 की परीक्षा करायी गयी जिसमे प्रशिक्षत योग शिक्षक और बेहतर तरीके से

image

समाज को स्वस्थ और सुंदर बनाने में योगदान करेगे।आज 23 महिला यिग शिक्षिकाएं व 27 पुरुष योग शिक्षकों ने आन लाइन परीक्षा दिया।इस परीक्षा में उत्तीर्ण कुछ योग शिक्षकों को बजट सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 रुपये महीने दिए जाएंगे ताकि वे समाज को अच्छा स्वास्थ्य दे सके।

Translate »