सोनभद्र । चतरा विकास खंड के खुज्झा गांव में रविवार को सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा राजकीय इंटर कालेज का शिलान्यास किया गया। इसका निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किया जायगा। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस विद्यालय की मांग वर्षो से की जा रही थी।
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा की चतरा व नगवां विकास खंड में एक भी राजकीय इंटर कालेज नहीं था। इलाके के तमाम गरीब परिवार के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है। सदर विधायक ने कहा की जब इस इलाके की शिक्षा की जानकारी मुख्यमंत्री महोदय को दी गई तो वह काफी गम्भीरता से लिए। उन्हों ने कहा की वहां राजकीय इंटर कालेज की घोषणा मैं करुगा। उन्हों ने इस विद्यालय की घोषणा की। विधायक ने कहा की आवास विकास निर्माण परिषद के द्वारा 2 करोड़ 74 लाख 24 हजार रुपये से 15 माह में विद्यालय का निर्माण पूरा होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक तीरथराज जिला पंचायत सदस्य राममूरत प्रेमनाथ चौबे , शीतला आचार्य, कमलेश चौबे संतोष शुक्ल गौरव शुक्ल रजनीश रघुवंशी विमलेश पटेल धीरज केसरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द सिंह हरिहर सिंह हरि शंकर राम अनुज ओझा भानु प्रताप समेत जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव संतोष कुमार यादव ,कमलेश बाबू अबुलेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
ज्ञात हो की जिस जगह विद्यालय का शिलान्यास किया गया उस जमीन को कुछ लोग जबरिया कब्जा करना चाहते थे। लेकिन कुछ गणमान्य लोग इस जमीन पर विद्यालय, अस्पताल की मांग करते रहे । इस विद्यालय के निर्माण के बाद 100 गाँवो के बच्चे लाभान्वित होगें।