सोनभद्र। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव तिथियों की घोषणा कर दिया है। चुनाव तिथियों की घोषणा होने का बाद जिले में राजनीतिक चर्चा गति पकड़ने लगी है की इस बार चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जायेगा।
अपनी तैयारियो को आगे बढाते हुए सपा – बसपा गठबन्धन ने अपना प्रत्यासी पूर्व सांसद भाईलाल कोल को घोषित कर दिया है तो लोगो की अब नजर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यासियो के घोषणा पर टिकी हुई है। इस लोकसभा चुनाव पार्टिया की मुद्दे को लेकर मतदाताओं अपने पक्ष में करेंगे। चर्चाओ में कयास लगाया जाने लगा कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान सांसद को ही चुनाव मैदान में उतरेगी की किसी अन्य को टिकट देगी तो वही कांग्रेस में भगवती प्रसाद चौधरी पर ही विश्वास जताती है चर्चा पर गौर करे तो पीएल पुनिया को यहां से प्रत्यासी बनाये जाने की चर्चा है।