लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में होगा मतदान, 23 मई को होगी मतगणना

[ad_1]


नेशनल डेस्क (नई दिल्ली).चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरान 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा मेंविधानसभा चुनावों के लिए भी वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर के हालातों को देखते हुए आयोग ने फिलहाल वहां होने वालेविधानसभा चुनावों के लिए तारीख की घोषणा नहीं की है।इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।

अलग-अलग राज्यों में इस तरह होगा मतदानः

राज्य 11 अप्रैल 18 अप्रैल 23 अप्रैल 29 अप्रैल 6 मई 12 मई 19 मई
उत्तर प्रदेश (80 सीटें, 7 चरण) 8 सीट 8 सीट 10 सीट 13 सीट 14 सीट 14 सीट 13 सीट
बिहार (40 सीटें, 7 चरण) 4 सीट 5 सीट 5 सीट 5 सीट 5 सीट 8 सीट 8 सीट
महाराष्ट्र (48 सीटों, 4 चरण) 7 सीट 10 सीट 14 सीट 17 सीट
मध्य प्रदेश (29 सीटें, 4 चरण) 6 सीट 7 सीट 8 सीट 8 सीट
राजस्थान (2 चरण) 13 सीट 12 सीट
ओडिशा 6 सीट 6 सीट
छत्तीसगढ़ (3 चरण) 1 सीट 3 सीट 7 सीट
उत्तराखंड 5 सीट
झारखंड 3 सीट 4 सीट 4 सीट 3 सीट
पंजाब 13 सीट
हरियाणा 10 सीट
प. बंगाल (42 सीटें, 7 चरण) 2 सीट 3 सीट 5 सीट 8 सीट 7 सीट 8 सीट 9 सीट
आंध्र प्रदेश 25 सीट
तेलंगाना 17 सीट
जम्मू और कश्मीर 2 सीट 2 सीट 1 सीट 1 सीट 2 सीट
कर्नाटक 14 सीट 14 सीट
तमिलनाडु 39 सीट
गुजरात 26 सीट
केरल 20 सीट
दिल्ली (7 सीटें, 1 चरण) 7 सीट
हिमाचल प्रदेश (4 सीट, 1 चरण) 4 सीट

पहला चरण- 11 अप्रैल को वोटिंग (91 सीटें, 20 राज्य)

– आंध्र (25 सीटें), अरुणाचल-असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1) जम्मू-कश्मीर (2), महाराष्ट्र (7), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), उत्तरप्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (2), अंडमान निकोबार (1), लक्ष्यद्वीप (1)।

दूसरा चरण- 18 अप्रैल को वोटिंग (97 सीटें, 13 राज्य)

– असम (5 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (2), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (10), मणिपुर (1), ओडिशा (5), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), प. बंगाल (3), पुड्डुचेरी (1)।

तीसरा चरण- 23 अप्रैल को वोटिंग (115 सीटें, 14 राज्य)

– असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गुजरात (26), गोवा (2), जम्मू-कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), महाराष्ट्र (14), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (10), प. बंगाल (5), दादरा-नागर हवेली (1), दमनदीव (1)।

चौथा चरण- 29 अप्रैल को वोटिंग (71 सीटें, 9 राज्य)

– बिहार (5 सीटें), जम्मू-कश्मीर (1), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (17), ओडिशा (6), राजस्थान (13), उत्तर प्रदेश (13), प. बंगाल (8)।

पांचवां चरण- 6 मई को वोटिंग (51 सीटें, 7 राज्य)

– बिहार (5 सीटें), जम्मू-कश्मीर (2), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (7), राजस्थान (12), उप्र (14), प. बंगाल (7)।

छठा चरण- 12 मई को वोटिंग (59 सीट, 7 राज्य)

– बिहार (8 सीटें), हरियाणा (10), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), उप्र (14), प. बंगाल (8), दिल्ली (7)

सातवां चरण- 19 मई को वोटिंग (59 सीटें, 8 राज्य)

– बिहार (8 सीटें), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (8), पंजाब (13), प. बंगाल (9), चंडीगढ़ (1), उप्र (13), हिमाचल (4)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Lok Sabha elections in 7 phases, voting starts April 11, results on May 23

[ad_2]
Source link

Translate »