@भीमकुमार
दुद्धी। ब्लाक क्षेत्र के रन्नू गांव में बीते दिन पूर्व शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव सत्यापन हुआ था जिसमे 1740 मतदाताओं ने जिलाधिकारी को हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव की मांग किया था जिसको लेकर सत्यापन का कार्य एडीओ पंचायत के नेतृत्व में सामुदायिक भवन में हुआ। जिसमे कुल 567 मतदाताओं ने ही अपनी हस्ताक्षर सत्यापन कराया। जब कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए 650 लोगो का हस्ताक्षर सत्यापन होता तभी प्रस्ताव पारित माना जाता और आगे की प्रक्रिया होती। एडीओ पंचायत लालजी देव पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान समुद्री देवी ही प्रधान पद पर रहेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal