कालीन के कुशल हस्तशिल्पियों को छः दिवसीय विशेष प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ

सोनभद्र। उद्योग विकास संथान द्वारा रविवार को कालीन के कुशल हस्तशिल्पियों को छः दिवसीय विशेष प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया गया।

image

यह प्रशिक्षण राबर्टसगज मेन चौक पर स्थित सेंटर से शुरू किया गया। इस प्रक्षिण में 100 लाभार्थियों का चयन जिला उद्योग केंद्र द्वारा पंजीकृत कर उद्यमिता विकास के ट्रेंनिग कराया गया।

image

चयनित सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ उद्योग विकास संथान के सचिव श्री अग्रवाल एवं अमर उपस्थित रहे। सरकार ने एक जनपद एज उत्पादन के अंतर्गत सोनभद्र में कालीन को चुना है। जिले के  विभिन्न क्षेत्रों में कालीन का कार्य करने वाले कारीगरों को इस प्रशिक्षण में उनके कार्य की छमता बृद्धि होगी। इस मौके पर महेश मिश्र, श्रीगी पांडेय,चंदा देवी,किस्मत,मुन्नी देवी,संगीता, रमेश आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »