संजय द्विवेदी
नई दिल्ली-देश में लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रेल, दूसरे का 18 अप्रेल, 23 अप्रेल को तीसरे चरण का, चौथा 29 अप्रेल, 6 मई पांचवां, 12 मई को छठा, 19 मई सातवें चरण का मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा रविवार शाम को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी।चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 90 करोड मतदाता, 10 लाख मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। इस बार 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ बढ़ी है। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगेगी। वीवीपीएटी बंडल की निगरानी जीपीएस से होगी। मतदान करने के बाद सभी को पर्ची मिलेगी। ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीरें भी होगी। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा।इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि संवेदनशील बूथ की खास सुरक्षा व्यवस्था होगी। मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। आचार संहित उल्लंघन के लिए ऐप लॉन्च की है। इस पर शिकायत मिलने के 100 मिनट में कार्रवाई होगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे. चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे. पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे. छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे. सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के चुनाव का अपडेट
पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी: CEC
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनावः CEC
तीसरे चरण में 23 अप्रैल, चौथे चरण में 29 अप्रैल और पांचवें चरण में 6 मई को होंगे चुनाव
पहले चरण में 11 अप्रैल, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होगा मतदान: CEC
छठें चरण पर 12 मई और सातवें चरण में 19 मई होंगे मतदानः CEC
पहले चरम में 20 राज्यों के 91 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
सातवें चरण में 8 राज्यों की 29 सीटों पर होंगे मतदान: CEC
दो चरणों में मणिपुर, तेलंगाना, राजस्थान में होंगे मतदान: CEC।
[