पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया 48वाँ सुरक्षा दिवस का समापन

चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता) विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चुर्क जेपी  इण्डस्ट्रियल   कम्पलेक्स चुर्क मे 4मार्च से 9 मार्च तक चलने वाले 48वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का  समापन  आज  दिनांक 09/03/2019  शनिवार  को कम्पनी के सुरक्षा कर्मचारियों तथा कम्पनी के कर्मचारियों एवं अधिकारीयो द्वारा किया गया।

image

इस मौके पर कम्पनी के अध्यक्ष श्री शम्भू नाथ सिंह द्वारा मौजुद अधिकारीयो एवं कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने  की शपथ दिलाई गयी तथा कारखाने मे कार्यरत संविदाकारो कर्मचारियों एवं श्रमिको मे सुरक्षा नियमो के पालन तथा अपनी एवं मशीन की सुरक्षा करने के प्रति जागरुक करने के लिए कम्पनी के महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन ) सुधीर मिश्रा जी के मार्गदर्शन मे एवं  कम्पनी के कार्यरत फायर एवं  सेफ्टी विभाग अधिकारी श्री शशिकांत यादव जी के कुशल नेतृत्व मे  कारखाना परिसर मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

image

तथा अभियान चलाकर कर्मचारियों एवं संविदाकारो को सुरक्षा की जानकारी अलग अलग स्थानो पर प्रशिक्षण कराकर दिया गया तथा सुरक्षा की जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमो जैसे चलचित्र लिखीत परीक्षा आदि के माध्यम से प्रशिक्षण कार्य को उम्दा बनाया गया सुरक्षा समापन समारोह पर कम्पनी के युनिट हेड श्री शम्भू नाथ सिंह ने कहा गुणवत्ता एवं सुरक्षा हमारी का मुल उद्देश्य है कम्पनी सुरक्षा एवं गुणवत्ता हेतू प्रतिबद्ध है  इस अवसर पर उपस्थित कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष(तकनीकी ) आर एन यादव  जी ने उपस्थित अधिकारीयो एवं कर्मचारियों को सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवं  सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी प्रतिभागियो मे बेस्ट सेफ इंजीनियर तथा बेस्ट सेफ वर्कर आदि विजेताओ को पुरस्कृत भी किया गया तथा उन्होंने कहा किसी व्यक्ति की दुर्घटना होना केवल उनके लिए ही नही परिवार साथी एवं उद्योग के लिए भी दुखद है सुरक्षा नियमो की अवहेलना तथा जल्दबाजी के कारण ज्यादा दुर्घटनाये होती है     जो पीडीत के साथ साथ पुरे परिवार एवं समाज के लिए अभिषाप बन जाती है  इस अवसर पर सुरक्षा के प्रति जागरुक संविदा कर्मचारियों एवं अधिकारियो को कम्पनी अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत भी किया गया इस आयोजन के मौके पर  श्री इं धर्मेंद्र सिंह, इं बी डी शुक्ला,  इं मनोज अग्रवाल,  इं संजय सरन,  इं आदर्श श्रीवास्तव,  इं मनीष सिंह, इं पंकज पाण्डे,    इं शीशनपाल,  इं बी एस यादव, इं रमेश सिंह, मनोज सरकार, इन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव  एवं फायर व सुरक्षा विभाग अधिकारी शशिकांत यादव, अग्नि शमन कर्मी मनोज श्रीवास्तव, अनुपम सिंह,  पवन मिश्रा,  शशि शेखर,  एवं सेफ्टीवर्ड श्यामदुलारे साहनी,  इत्यादि उपस्थित रहे

Translate »