*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के डोडहर ग्राम सभा के श्याम मोटर्स सर्विस सेंटर में शनिवार की दोपहर एक स्कार्पियो में आग लग गई जिसमें स्कार्पियो पूरी तरह जल कर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को श्याम बिहारी निवासी पुत्र बसन्तु गाँव अन्जानी अपनी स्कार्पियो UP70 DD 7455 डोडहर स्थित श्याम मोटर्स सर्विस सेंटर में धुलने के लिए ले गए अचानक गाड़ी में शार्ट सर्किट हो जाने से गाड़ी के इंजन में आग लग गई जिसमे गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। सूचना पर मौके पर अगल बगल के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी का इंजन पूरी तरह जल गया था।इस बाबत वाहन स्वामी श्याम बिहारी से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि हमने अपनी स्कार्पियो सही सलामत हाल में श्याम मोटर गैरेज में दिया था 03 बजे फोन से जानकारी दी गयी कि आप के वाहन में आग लग कर जल गई है श्याम बिहारी ने खड़यँत्र के तहत आग लगाने का आरोप लगाते हुए लगभग 06 लाख की नुकसानी की जानकारी पुलिस को दी है तथा श्याम मोटर्स के विरुद्ध जांच और करवाई की मांग की है वाहन स्वामी के अनुसार गाड़ी में भारी नुकसानी हुआ है। इसबाबत श्याम मोटर्स के मालिक का कहना है कि स्कार्पियो में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है हमारा ब्यवसाय है उक्त वाहन स्वामी से कोई रंजिश नही थी । उधर पीड़ित वाहन स्वामी के द्वारा थाने में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है खबर लिखे जाने तक मामला पंजिकृत नही हुआ है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal