एनसीएल ने किया 700 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली, दुधीचुआ एवं निगाही की पहलनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली, दुधीचुआ परियोजना एवं निगाही परियोजना ने अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 700 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।स्थानीय ग्रामीणों को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली ने ग्राम कनुहड़ में शुक्रवार को दंत चिकित्सा शिविर आयोजित कर 185 ग्रामीणों का निःशुल्क दंत रोग संबंधी परीक्षण किया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने उचित उपचार की सलाह के साथ दंत किट बांटे। कार्यक्रम में केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली की सीएमओ इंचार्ज डॉ॰ मीनाक्षी राणा, डॉ॰ आंचल श्रीवास्तव, डॉ॰ हरीश सिंह व अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कैंप में डॉ॰ मीनाक्षी राणा ने परिवार को स्वस्थ्य रखने के तौर-तरीकों में महिलाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी। साथ ही, कैंसर जैसी घातक बीमारियों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।दुधीचुआ परियोजना के चिकित्सीय विभाग ने चितरंगी क्षेत्र के ग्राम कटरिहार में स्थित शासकीय विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में 388 ग्रामीण निवासियों का कुपोषण, त्वचा संक्रमण संबंधी आदि बीमारियों का निवारण व और बुनियादी स्वास्थ्य चिकित्सीय जानकारी दी गई। डॉ. वी. एन. सिंह, श्री अनूप शुक्ला, रोहित दुबे व श्री एच.आर. साहू की टीम ने युवा स्कूली छात्रों संबोधित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी तथा जरूरतमंद लोगों को आयरन, कैल्शियम व विटामिन वितरित किए गए ।निगाही परियोजना ने कथुरा ग्राम में शिविर में 170 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जिसमें 25 कुपोषित बच्चे एवं 30 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी मरीजों को दवाओं का नियमानुसार सेवन करने की सलाह दी गयी। शिविर में आए बच्चों को विटामिन बीकॉम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, कैल्शियम, प्रोटीन पाउडर, इत्यादि वितरित किए गए।

Translate »