बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने शनिवार की अलसुबह बीजपुर बैढ़न मार्ग पर चलने वाले ट्रक चालक से मारपीट कर उससे अबैध वसूली करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन दोनों का आई पी सी की धारा 384, 323 व 427 के तहत चालान कर जनपद न्यायालय में पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र लाला प्रसाद यादव निवासी मथानी , थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर एवं उसके सहयोगी प्रमोद कुमार यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी पचोखर, थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर ने स्थानीय थाने में चालू माह मार्च 2019 की आठ तारीख को संयुक्त रूप से लिखित तहरीर देकर बताया कि ग्राम सभा बीजपुर के टोला शांतिनगर में बीजपुर बैढ़न बाई पास मार्ग पर दिनांक 7 मार्च 2019 की रात्रि साढ़े नौ बजे जब वे अपने ट्रक से बालू लादकर जा रहे थे उसी दौरान वहीं के रहवासी सोनू यादव पुत्र भगवान दास यादव व सीटू यादव उर्फ अमित कुमार यादव पुत्र देवदास यादव ने उनसे मारपीट कर अवैध वसूली की। हरकत में आई बीजपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। शनिवार को ग्राम सभा सिरसोती में पुलिस ने दोनों आरोपियों को बीजपुर बैढ़न मार्ग पर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । पुलिस ने बताया कि सोनू यादव की उम्र 23 वर्ष है जबकि सिटू यादव उर्फ अमित कुमार यादव किशोर है उसकी उम्र अभी 17 वर्ष है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक द्वय अशोक कुमार वर्मा व जय प्रकाश श्रीवास्तव, दिवान मुन्ना राम तथा रिक्रूट आरक्षी प्रिकॉशन सिंह शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal