@प्रभात कुमार
विंढमगंज। स्थानीय झारखंड बॉर्डर से सट्टा सतबहिनी नदी के तट पर स्थिति श्री राम मंदिर पर श्री विष्णु महायज्ञ में बीती रात्रि को अयोध्या से आए रामलीला मंचन के कलाकारों के द्वारा नारद मोह की रामलीला प्रस्तुत की गई रामलीला का शुभारंभ राम मंदिर के महंत मनमोहन दास जी ने रामलीला के मंच पर विराजमान कलाकार विष्णु लक्ष्मी जी को फूलों की माला पहनाकर किया गया तत्पश्चात रामलीला का मंचन शुरू हुआ अयोध्या से आए कलाकारों ने रामलीला के मंचन में नारद मोह के माध्यम से यह बताया कि जब जब धरती पर अत्याचार अनाचार दुराचार बढ़ता है तो भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेकर इन अत्याचारी दुराचारी ओं का संघार करके धरती पर अमन चैन करते ही हैं वहीं 1 सालों में काशी से आए विद्वान पंडितों के द्वारा
श्रीरामचरितमानस नवा परायण का पाठ प्रारंभ हो गया साथ ही साथ मंदिर के अन्य भू भाग पर विशाल भंडारे का भी शुभारंभ बीती रात्रि से ही प्रारंभ हो गया यज्ञ में आए हुए श्रद्धालुओं को दोपहर में व रात्रि को भोजन की व्यवस्था की गई है इस पूरे कार्यक्रम से पूरे विंढमगंज बाजार में लगा ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया है। वही आज हम दोपहर में ही दिगंबर अखाड़ा जोधा के महंत सुरेश दास जी का भी आगमन दर्जनों विद्वान पंडितों के साथ यज्ञशाला के प्रांगण में हो गया है