शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)मिशन सोन छात्र उपस्थिति 80% अभियान के अंतर्गत घोरावल ब्लॉक ने एक नया इतिहास कायम किया है ।इस अभियान के तहत मार्च 2019 को माह जनवरी में 90% से ऊपर उपस्थित वाले विद्यालयों के प्रभारी/ प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया गया। विद्यालयों को तीन श्रेणियों में बांटा गया।
पहली श्रेणी में 1 से 75 छात्र संख्या वाले विद्यालय ,दूसरी श्रेणी में 75 से 150 छात्र संख्या वाले विद्यालय तथा तीसरी श्रेणी में 151 से ऊपर छात्र संख्या वाले विद्यालय को लिया गया ।इन विद्यालयों की श्रेणियों के टॉप 5 -5 विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया।पहले श्रेणी के विद्यालय में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरसोत प्रथम रहा दूसरे श्रेणी के विद्यालयों मे इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द प्रथम रहा
जबकि 151 से ऊपर वाले विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा प्रथम रहा। तथा पूरे घोरावल ब्लाक में 96.4 %पाकर इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द टॉप पर रहा। इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द के प्रधानाध्यापक एवं समस्त टीम को एसडीएम घोरावल मणिकंदन ए,वेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह एवं उनकी समस्त टीम को ढेर सारी बधाई दी।