लाइफस्टाइल डेस्क. पोलैंड में दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल बनाया गया है। यह 148 फीट गहरा है और आकार 27 ओलंपिक स्वीमिंग पूल्स के बराबर है। इसे डीपस्पॉट नाम दिया गया है और राजधानी वारसॉ से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर है। खास बात है कि दुनिया का सबसे गहरे पूल बनने का रिकॉर्ड डीपस्पॉट के नाम केवल 6 माह तक ही रहेगा क्योंकि लंदन के कोलचेस्टर में 164 फीट गहरे पूल का निर्माण किया जा रहा है।
-
डीपस्पॉट को भरने के लिए करीब 8 हजार क्यूबिक मीटर पानी की जरूरत होगी। स्कूबा डाइवर्स के अलावा आमलोग भी स्वीमिंग का आनंद ले सकेंगे। पूल में अंडरवाटर टनल भी है जहां से होटल के कमरे, रेस्टोरेंट और कॉन्फ्रेंस रूम का नजारा देखा जा सकता है।