न्यूज डेस्क। गर्मी में आप नया एयर कंडीशन (AC) लेने का प्लान कर रहे हैं, तब दिल्ली के एक मार्केट में इसे आधी और उससे भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ये मार्केट यहां के मौजपुर एरिया में है। मार्केट में सेकंड हैंड और फैक्ट्री डेमेज या स्क्रैच आइमट बिकते हैं। इस वजह से इनकी कीमत काफी कम होती है। जैसे, यहां अच्छी कंडीशन वाला सेकंड हैंड AC सिर्फ 10 हजार में मिल जाएगा। इसकी मार्केट प्राइस करीब 30 हजार होती है। सेकंड हैंड आइटम पर शॉपकीपर वारंटी भी देते हैं।
इस वजह से सस्ते होते हैं आइटम
इस मार्केट में मौजूद एसएस मलिक इंटरप्राइजेज के ऑनर आमिर मलिक ने बताया कि यहा मौजूद सभी शॉप पर सेकंड हैंड आइटम सेल किए जाते हैं। ये यूज्ड आइटम होते हैं, लेकिन इन्हें बेहतर कंडीशन के साथ सेल किया जाता है। शॉपकीपर शोरूम से उन आइटम को खरीद लेते हैं जिन्हें एक्सचेंज किया जाता है। उसके बाद उनकी बॉडी चेंज करके और साफ-सफाई करने के बाद उन्हें नए जैसा बना दिया जाता है। इस वजह से नए जैसे दिखने के बाद भी इनकी कीमत 10 गुना तक कम हो जाता है। इन आइटम पर शॉपकीपर 1 से 2 महीने की वारंटी दे सकता है। साथ ही, फैक्ट्री में स्क्रैच या डेमेज होने वाले मटेरियर को भी यहां सेल किया जाता है।
इतने रुपए तक होती है कीमत
AC : फैक्ट्री से स्क्रैच या डेमेट AC यहां करीब आधी कीमत पर मिल जाते हैं। ये न्यू पैकिंग के साथ मिलते हैं। कई बार तो स्क्रैच इतना मामूली होता है कि दिखाई भी नहीं देता। दूसरी तरफ, 30 से 40 हजार रुपए कीमत वाला यूज्ड AC 10 हजार तक मिल जाता है। यहां पर विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के AC मिल जाते हैं।
TV और फ्रिज पर भी मिलता है डिस्काउंट
इस मार्केट में 32 इंच की टीवी 5 हजार में मिल जाता है। वहीं, इतने इंच का स्मार्ट टीवी 12 हजार तक मिल जाता है। 43 इंच का टीवी लगभग 15 हजार में मिल जाता है। मार्केट में जिस टीवी की कीमत 50 हजार रुपए है वो यहां 15 हजार तक मिल जाएगा। दूसरी तरफ, यहां मिलने वाले सभी फ्रिज और वॉशिंग मशीन की कीमत 6 हजार रुपए से कम होती है। 10 हजार रुपए वाली फुल साइज वॉशिंग मशीन 4 हजार रुपए में मिल सकती है।
ऐसे तय की जाती है कीमत
आमिर ने बताया कि यहां पर जो आइटम सेल किए जाते हैं उनकी कीमत कंडीशन को देखकर तय की जाती है। कई आइटम जो 4 से 5 साल यूज्ड होते हैं उनकी कीमत काफी कम हो जाती है। इसके साथ, आइटम की प्राइस पर बारगेनिंग भी कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link