अनपरा सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ककरी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय की संस्था रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आरएसईटीआई) के सहयोग से महिलाओं के स्वरोजगार के लिए 13 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभिन्न मॉड्यूल में बांट कर जूट की सजावटी वस्तुएं, पर्दा, अंगूठी, पॉट स्टैंड, खिलौने आदि के बनाने के बारे में सिखाया जाएगा। साथ ही, महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना व भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए आत्मविश्वास के विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 युवतियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।कार्यक्रम का उद्घाटन ककरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री आर.के.साहू ने किया व कार्यक्रम में एलडीएम सोनभद्र श्री एस.बी. संतोषी, निदेशक आरएसईटीआई सोनभद्र श्री रवि रंजन व ककरी परियोजना के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एकता महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती निधि खुल्बे एवं अन्य सदस्याओं की विशेष उपस्थिति रही।