विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात कुमार )स्थानीय झारखंड बॉर्डर को विभक्त करने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर के प्रांगण से आज सुबह 9 बजे महंत मनमोहन दास की अगुवाई में महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ ध्वनि विस्तारक यंत्र से जय श्रीराम जय श्रीराम के नारों के साथ क्षेत्र से आए हजारों महिला व पुरुषों ने कलश यात्रा में शामिल हुए यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करके अपराहन 2:00 बजे मंदिर पर पहुंचा इस दौरान विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने हमराही यों के साथ पूरी तन्मयता से लगे रहे
कलश यात्रा श्री राम मंदिर से निकल कर लगभग एक किलोमीटर लंबी कतारों से पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जय श्री राम के जयघोष के साथ प्रारंभ हो गया कलश यात्रा शुबास तिराहा मुडीसेमर मोड़ मां काली मंदिर मोड़ इलाहाबाद बैंक मोड से होते हुए सलैयाडीह ग्राम पंचायत के कोन मोड कुशवाहा बस्ती नाई बस्ती होते हुए मुडीसेमर ग्राम पंचायत में स्थित मलिया नदी के किनारे शंकर भगवान के मंदिर के पास पहुंची वहां मलिया नदी के तट पर काशी से आए विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ के यजमान कृष्णा विश्वकर्मा सियाराम गुप्ता शंकर गुप्ता विजय चौरसिया ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा तत्पश्चात जल लेकर यजमान व मंदिर के महंत मनमोहन दास जी के काफिले के पीछे पीछे दर्जनों गांव से आए हजारों महिलाओं का काफिला चल पड़ा काफिला मां काली मंदिर पर आकर रुका वहां मां काली की पूजन अर्चन के बाद काफिला पुनः जय श्री राम के जयघोष के साथ
श्री राम मंदिर पर पहुंची मंदिर पर मंदिर के महंत मनमोहन दास जी ने कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं को आशीर्वचन में कहा कि आप लोगों की असीम प्यार श्रद्धा भाव तन मन धन के सहयोग से ही हर 3 वर्ष के बाद श्रीरामचरितमानस नवाह परायण विष्णु महायज्ञ होता चला आ रहा है आप सभी लोगों यज्ञ में आकर पुण्य के भागी बने इस अवसर पर यज्ञ समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ कलश यात्रा में लगे रहे साथ ही साथ विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने हमराहीओं के साथ कलश यात्रा के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहें
कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन झारखंड बॉर्डर पर पूरब की ओर तथा पश्चिम की ओर सलैयाडीह ग्राम पंचायत के बॉर्डर पर रोक दिया गया था छोटी छोटी गाड़ियों को व एंबुलेंस व आकस्मिक सेवा की गाड़ियों को बायपास रूट से आवागमन बहाल करने में विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह लगे रहे कलश यात्रा के दौरान सन क्लब सोसायटी व मुडीसेमर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान तथा नव युवकों के द्वारा कलश यात्रा में शामिल हजारों हजार महिला पुरुषों को तेज धूप के मद्देनजर नींबू पानी की व्यवस्था कलश यात्रा के दौरान मुहैया कराई जा रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


