सुरभि महिला समिति ने किया स्वच्छता किट का वितरण

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने मंगलवार को 50 नग फ़िनाइल तथा स्वच्छता किट बांटे जिसमें नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट आदि शामिल थे। यह कार्यक्रम “ट्रांसफार्म सिंगरौली” मुहिम के अंतर्गत ग्राम-पंचायत गडसा के प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ, जिसमें सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं।श्रीमती द्विवेदी ने सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए उन्हें शारीरिक एवं सामाजिक स्वच्छता की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की जनता को सरकारी योजनाओं (शौचालय निर्माण, सफाई अभियान इत्यादि) का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना एवं इन योजनाओं की जानकारी आपस में साझा करना अति आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका का लाभ उठा सकें।समिति की अध्यक्षा एवं सदस्याओं ने उपस्थित बच्चों से वार्तालाप कर उनकी पढ़ाई-लिखाई व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। श्रीमती द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को मच्छरों के प्रकोप से होने वाले बीमारियों से बचने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे एवं वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी।कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सुरभि महिला समिति की समस्त टीम सहित विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान रहा।

Translate »