विंढमगंज/ सोनभद्र(प्रभात कुमार) सतत वाहिनी व कुकुर डूबा नदी के किनारे दिगंबर अखाड़ा अयोध्या जी से संबंध स्थानीय राम मंदिर में के परिसर में 41वां श्री राम चरित्र मानस नवाह परायण विष्णु महायज्ञ की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
विण्ढमगंज में हर तीसरे साल होने वाले इस महायज मैं राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कई साधु संत शामिल होंगे दिगंबर अखाड़ा अयोध्या जी के के महंत सुरेश सुरेश दास जी प्रमुख हैं इसके अलावा देश के कई हिस्सों से साधु संत इस महायज्ञ में भाग लेने आ रहे हैं भारती इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर रामलीला मंचन का स्टेज बनाया गया है जहां प्रतिदिन अयोध्या जी से आए रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा महायज्ञ के अवसर पर नौ दिवसीय मेला का भी आयोजन सतत वाहिनी नदी किनारे पर आयोजित होता है य के अवसर पर पूरी राम मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है
आज मंदिर परिसर में य की तैयारी को लेकर के महंत श्री श्री 108 श्री मनमोहन दास जी महाराज के नेतृत्व में बैठकहुई महंत मनमोहन दास ने मौजूद लोगों को यज्ञ की रूपरेखा को बताते हुए कहा कि यज्ञ 7 मार्च को श्री राम मंदिर से ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा यज्ञ के दौरान राम चरित्र मानस परायण का पाठ श्रीमद् भागवत पुराण की कथा श्री दुर्गा सप्तशती पाठ श्री रुद्राभिषेक के साथ साथ रात्रि को अयोध्या से आए कलाकारों के द्वारा भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन कराया जाएगा तथा प्रतिदिन दोपहर में अयोध्या काशी बुंदेलखंड से आए विद्वानों का प्रवचन किया जाएगा