*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के टाउनशिप परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार से आरंभ सम्पूर्ण रामचरितमानस पाठ एवं भंडारे के साथ शिवरात्री का पर्व संपन्न हुआ । मानस पाठ के समापन अवसर पर रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी अन्य महाप्रबंधकगण रंजन कुमार, जी सी चौकसे, एम रमेश एवं ए के चट्टोपाध्याय के साथ आरती, हवन एवं भजन में शामिल हुए । मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष ए के दूबे, महासचिव अभिषेक टंडन एवं अन्य पदाधिकारियों राम कुमार मिश्र, विजय शंकर उपाध्याय, रामजी द्विवेदी, आर डी दूबे, आशुतोष दीक्षित, राजेन्द्र उपाध्याय, रनदीप सिंह आदि ने इस अवसर पर भक्तों के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया । इस अवसर रिहंदवासियों ने सपरिवार शिव मंदिर में पहुँच कर पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal