डाला/सोनभद्र| श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउण्डेशन द्वारा डाला में महाशिवरात्रि महोत्सव पर मंगलवार को तीन चरणों में साहित्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें प्रथम सोनभद्र की कला चेतना, द्वितीय राज समाज और शिक्षा व तृतीय कविता पाठ करके प्रत्येक वक्ताओं ने अपनी अपनी बीचार रख कर सोनभद्र की पहचान बचाने पर बल दिया गया |कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित करके शुरुवात की गई|प्रथम चरण में वक्ता मिथिलेश द्विवेदी ने बताया की हमारी पहचान संस्कृति सोनभद्र रही है आज वर्तमान समय में हमारी पहचान बिलुप्त होती जा रही है जिसे संजोयने की जरुरत है, वक्ता सनोज तिवारी ने कहा कि सलखन फासिल्स पार्क सोनभद्र को विश्व के मानचित्र पर स्थपित किया है सलखन के फासिल्स विश्व के प्राचिनतम फासिल्सों का प्रतिनिधित्व करता है,प्रकृति ने हमें जो संसाधन दिए उनका दोहन के साथ कैसे प्रकृति का बैलेंस हो इसे हमें जानना चाहिए,सोनभद्र में करोणों वर्ष पूर्व समुद्र व ज्वालामुखी रहे हैं|वक्ता दीपक केशरवानी ने बताया की दस हजार पूर्व अपने जीवन के आध्यात्मिक धार्मिक सांस्कृतिक आर्थिक व्यवस्थाओं से संबंधित विन्ध्य क्षेत्र के गुफाओं कन्दराओ पहाडों में खनिज रंगो एवं तुलिकाओं से चित्रो को उकेरा इन्ही चित्रो पर समस्त कलाएं आधारित है|दुसरे चरण में श्री अचलेश्वर महादेव फाऊन्डेशन की शैक्षणिक एकाई उपक्रम के एक वर्ष पुरे होने पर विषय राज समाज और शिक्षा पर वक्ता डा0 ओम प्रकाश तिवारी ने कहा की शिक्षा गर्भ गृह से शुरुवात होती है शिक्षा के उद्देश्य अनंत है,शिक्षा का विस्तार कहानी संग्रह से भी शुरुवात होती है शिक्षा राष्ट्र निर्माण में भी किया जाना चाहिए|वक्ता रामनाथ शिवेन्द्र ने बताया की मानव सभ्यता में युद्ध का वातावरण नही होना चाहिए, हमारी लोक विद्या विलुप्त होती जा रही है, हमारी समझ अनुभूति से होना शुरुवात हो जाएगी तब जाकर शिक्षा पूर्णतया विकाश कर पाएगी|तृतीय चरण में रामलखनी जंगली, सुफी जमाल काबरी, राकेश शरण,ईश्वर बैरागी, जगदीश पंथी, सुशील राही, धन्नजय सिंह लोगों ने कविता पाठ उपस्थित लोगों को जोश से भर दिया |तीनो चरणों का कार्यक्रम संचालन किरण तिवारी व निखिल शेट्टी ने किया|श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर फाउन्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष महंत मुरली तिवारी ने सभी वक्ता , साहित्यकार , कवियों को पुस्तक देकर सम्मानित किया |इस दौरान चन्द्र प्रकाश तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी , संजय मिश्रा,रविन्द्र पाण्डेय,विनोद चौबे, सजावल पाठक, नीरज पाठक, राजवंश चौबे,अनिकेत श्रीवास्तव, रिषि उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
