नवीनतम उपकरण की व्यवस्था बनाना चाहिए, जिससे सुरक्षा में भूल की संभावनाएं बिल्कुल न हो -देवाशीष

48वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया सुरक्षा के संबंध में ओवरऑल चैपियन का पुरस्कार विद्युत अनुरक्षण विभाग को दिया गयाशक्तिनगर;सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 48वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सुरक्षा स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन के मुख्य आतिथ्य में सुरक्षा जागरूकता के निमित्त प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया गया । मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन ने दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया । दीप प्रज्ज्वलन में महाप्रबध्ंक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक ;प्रचालनअपर महाप्रबंधक;सुरक्षा एवं विद्युत गृह के वरिष्ठ अधिकारी सहभागी हुए । एनटीपीसी गीत के समवेत गायन तथा सुरक्षा प्रतिज्ञा के उपरान्त अपने विचार अभिव्यक्ति में मुख्य महाप्रबंधक ने सुरक्षा के महत्वों को रेखांकित करते हुए कहा वैष्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए हमारी कंपनी में सुरक्षा के मानदंड भी उच्चस्तरीय होने चाहिए साथ ही ऐसे नवीनतम उपकरण की व्यवस्था बनाना चाहिए, जिससे सुरक्षा में भूल की संभावनाएं बिल्कुल न हो । महाप्रबधक् ओ एंड एम वी एम राजन ने कहा कि कार्य आरंभ करने के पहले सुरक्षा सुनिष्चित की जानी चाहिए । सुरक्षा हमारे व्यवसाय के साथ कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग होनी चाहिए । महाप्रबंधक ;आपरेशन एस सी नायक ने कहा कि सुरक्षा एक दिन , एक सप्ताह या कुछ दिनों के लिए ही नहीं अपितु काम का हर दिन सुरक्षा दिवस के रूप में व्यवहरित होनी चाहिए ।अपर महाप्रबंधक सुरक्षा अनुराग गौतम ने मुख्य महाप्रबंधक एवं कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों , उपस्थितों का स्वागत सम्बोधन करते हुए स्टेशन में सुरक्षा नियमों, उपायों पर विस्तृत प्रतिवेदन रखा । इस समारोह में सुरक्षा के संबंध में किए गए उल्लेखनीय योगदानों के लिए विद्युत गृह के 47 कर्मचारियों के साथ 46 संविदा कर्मियों को मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप में पुरस्कृत कर सुरक्षा के प्रति जागरूक महौल बनाने का प्रयास किया ।सुरक्षा के संबंध में ओवरऑल चैपियन का पुरस्कार विद्युत अनुरक्षण विभाग को दिया गया । कर्मचारियों के व्यावसायिक हेल्थ जॉच के लिए विजेता का पुरस्कार सीएचपी विभाग को और उप विजेता सी एंड आई विभाग को प्राप्त हुआ है । गुड हाउस कीपिंग-सेफटी अवार्ड संजीवनी चिकित्सालय को प्राप्त हुआ तथा मेन प्लांट प्रचालन विभाग उप विजेता रहा । कार्यक्रम का संयोजन श्री अनुराग गौतम विभागाध्यक्ष ;सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया । शुद्वु राम,प्रबंधक सुरक्षा के आभार ज्ञापन से आयोजन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर स्टेशन के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,अनुभागाध्यक्ष , वरिष्ठ अधिकारी ,कर्मचारी , संविदा श्रमिक, एसोसिएशन एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Translate »