सुरक्षित कार्य करना सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी – मुखर्जी

*रामजियावन गुप्ता*

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ रिहंद परियोजना में मनाया गया 48 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सुरक्षित कार्य-निष्पादन के लिए संविदाकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।

बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में 48वे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सोमवार को प्लांट परिसर में स्थित सुरक्षा पार्क में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराकर किया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति की । मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुरक्षित कार्य कार्य करना हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है । सुरक्षित कार्य करने से स्वयं के साथ-साथ परिवार एवं देश भी सुरक्षित रहेगा । उन्होने सुरक्षा से जुड़े अपने विचार, चिंताएँ एवं अपेक्षाएँ उपस्थित जनसमूह के सामने रखी । उन्होने दुर्घटना शून्य लक्ष्य प्राप्ति हेतु उपस्थित लोगों से आग्रह किया । सभी विभागों एवं संविदा कंपनियों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन हेतु दिशा-निर्देश दिए । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्य-क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सुरक्षित कार्य करने के लिए संविदाकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया । महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार ने अपने वक्तव्य के जरिए सुरक्षित कार्य शैली अपनाने हेतु सभी को संबोधित किया ।

कार्यक्रम के शुरुआती दौर में महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय ने सभी लोगों को सुरक्षा प्रार्थना कराई । अगली कड़ी में महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) एम रमेश ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रतिज्ञा अँग्रेजी भाषा में दिलाई । पुनः महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे ने इसी प्रतिज्ञा को हिंदी भाषा में दिलाई । इसके पूर्व प्रबंधक (सुरक्षा) मुकेश कुमार ने अपने संबोधन के जरिए मुख्य अतिथि, सह अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत किया साथ ही साथ सुरक्षा विभाग की वार्षिक प्रगति लोगों के समक्ष रखी । पुरस्कारों की कड़ी में कुल 20 संविदा कर्मियों को बेस्ट सेफ़्टी प्रैक्टीसेस में विशेष पहल हेतु पुरस्कृत किया ।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (सुरक्षा) मुकेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ साथ विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, सीआईएसएफ़ के अधिकारीगण एवं सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Translate »