शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करती डॉ. नीलम त्रिपाठीरेणुकूट, दिनांक 4 मार्च – हिण्डाल्को ग्रामीण विकाश विभाग, रेणुकूट, रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब रेणुकूट के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत देवरी के प्राईमरी स्कूल प्रांगण में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का 325 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस कैम्प का उद्देय चिकित्सा सुविधा से वंचित ग्रामीणों को उनके घर के निकट ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था कैम्प में आई.एम.ए. रेणुकूट के अध्यक्ष व हिण्डाल्को अस्पताल के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. भास्कर दत्ता, रोटरी क्लब के पूर्व मण्डलाध्यक्ष व बालरोग विाज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार, सामान्य रोग विाज्ञ डॉ. राजीव रंजन, डॉ. डी.पी. सक्सेना, महिला रोग विाज्ञ डॉ. शला सक्सेना, डॉ. प्रेमलता, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नीलम त्रिपाठी, दंत चिकित्सक डॉ. विनोद जायसवाल, शल्य चिकित्सक डॉ. एम.आर. चक्रवर्ती ने कुल 325 ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परार्मा व दवाईयां प्रदान किया। कैम्प में संजय रुंथल ने एच.आई.व्ही. व डॉट्स की जांच की। शिविर के समापन पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख अभिजीत ने रोटरी क्लब, लायंस क्लब व आई.एम.ए. रेणुकूट व चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस के शिविरों को आगे भी आयोजित करते रहने का आस्वाशन दिया।