फायर ड्रिल प्रतियोगिता में आग बुझाने का प्रर्दशन करते प्रतियोगीफायर ड्रिल प्रतियोगिता में अल्युमिना टीम रही प्रथमरेणुकूट, दिनांक 4 मार्च – हिण्डाल्को, रेणुकूट सेफ़्टी विभाग द्वारा संस्थान में आयोजित किए जा रहे 48वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार, दिनांक 4 मार्च को संस्थान के फ़ैब्रिकेन प्लांट के प्रमुख, निर्मल्या सेन ने रिडक्शन प्लांट प्रमुख डॉ. जगपाल सिंह, पी.के. जिन्दल, डॉ. भास्कर दत्ता, मुकेश मित्तल के साथ प्लांट गेट पर स्थापित मानों के देवता, भगवान श्री विवकर्माजी का पूजन कर सुरक्षा ध्वज फहराया। इस अवसर पर अजीत तिवारी व अन्य वरिष्ठा अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों तथा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पूरे श्रद्धा के साथ पूजन में भाग लिया। इसके उपरांत श्री सेन ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई व हिण्डाल्को के प्रबंध निदेक सतीश पाई द्वारा कर्मचारियों को प्रेशित सुरक्षा संदेश को पढ़ कर सुनाते हुए बताया कि ज़ीरो हार्म को प्राप्त करना हमारे सभी शेयर धारकों, व्यापारिक सहयोगियों एवं कर्मचारियों का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने सुरक्षा परफॉर्मेन्स में सुधार हेतु हिण्डाल्को में स्ट्रक्चर्ड बिहेवियर बेस्ड सेफ़्टी प्रोग्राम, कॉन्ट्रेक्टर सेफ़्टी मैनेजमेंट प्रोग्राम, परमिट-टू-वर्क एवं मैनेजमेंट ऑफ चेन्ज प्रक्रिया के और मजबूती से अनुपालन पर विशेष बल दिया जिससे कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना में और कमी हो सकें। अंत में सेफ़्टी एवं फायर विभाग के प्रबंधक अरविंद सिंह ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सेफ़्टी ग्राउण्ड में फायर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अल्युमिना, रिडक्सन फ़ैब्रिकेन व यूटीलिटीज़ ग्रुप की चार टीमों ने भाग लेकर अग्नि शमन यंत्रों के प्रयोग से आग पर काबू पाने व उसे बुझाने का प्रर्दशन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक कर्नल संदीप खन्ना, अभिशेक कुमार व अनुराग चौधरी ने प्रर्दशन के आधार पर अल्युमिना प्लांट की टीम के बजरंगी लाल, अकबर अली व राजेश कुमार को प्रथम, रिडकन प्लांट टीम के पी.के. सिंह, चन्द्र प्रकाश व अमित कुमार पाण्डेय को द्वितीय तथा फ़ैब्रिकेन प्लांट टीम के राजन सिंह, विनय शर्मा तथा गुलाब सिंह को तृतीय स्थान प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रभाकर सिंह व पियूश मिश्रा ने किया। रिडकन प्लांट प्रमुख डॉ. जगपाल सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों संग उपस्थित रह कर प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया।