
अनपरा/सोनभद्र सोनभद्र के उभरते हुये गायक कलाकार जुड़वा भाई अनुज पांडे आशीष पांडे ने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाइ दी।अवधूत भगवान राम सेवा सदन अनपरा में विविध कार्यक्रम के साथ दो नंबर गेट स्थित आश्रम में महाशिवरात्रि स्थापना दिवस मनाया गया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के सी जैन ने कहा कि पर्व संस्कृत के प्रचारक हैं इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनपरा के गायक कलाकार जुड़वा भाई अनुज पांडे आशीष पांडे ,,,किसने सजाया तेरा भवन ,,पनिया लाल लाल ए गौरा हम लोग चाहे आदि गीतों पर खूब वाही वाही लूटी वहीं जुड़वा भाइयों ने होली गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

वहीं मुख्य अतिथियों ने अवधूत भगवान राम की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया अतिथियों का आभार ज्ञापन अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव ने किया संचालन डॉ चंद्रशेखर तिवारी ने किया अवधूत भगवान राम की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत हुआ
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal