ईसीएल ने जीती 28वीं अंतर कंपनी कोल इण्डिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता

सीसीएल बनी उपविजेता, मेजबान एनसीएल तीसरे पायदान परअनपरा सोनभद्र।ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने 28वीं अंतर कंपनी कोल इण्डिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीत ली है तथा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को प्रतियोगिता का उपविजेता होने का गौरव हासिल हुआ है। मेजबान नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग में ईसीएल विजेता व सीसीएल उपविजेता बनी तथा पुरुष वर्ग में ईसीएल विजेता व डब्ल्यूसीएल उपविजेता बनी।एनसीएल के जयन्त क्षेत्र के विजय स्टेडियम में आयोजित कोल इंडिया खेलों के इस इस दो दिवसीय महाकुंभ का समापन रविवार शाम हुआ, जिसमें कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पांडेय बतौर मुख्य अतिथि एवं जेसीसी सदस्य श्री अशोक दुबे, कोयला क्षेत्रों के महाप्रबंधकगण, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, एनसीएल के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने प्रतियोगिता में विजेता टीमों एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और प्रतिभागी खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले हर शख्स के योगदान का सराहा।प्रतियोगिता के महिला वर्ग में एनसीएल की इंदुबाला व ईसीएल की सुशीला कोरा को संयक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियन का ख़िताब हासिल हुआ। इसी तरह, ईसीएल के बुद्धन चंद्र मुरमू व ईसीएल के ही संचय गोराई को संयुक्त रूप से पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप से नवाज़ा गया।प्रतियोगिता में कोल इंडिया की 8 अनुषंगी कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियारी कम्पनी लिमिटेड के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग की दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भला फेंक, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, हर्डल रेस, साइकिलिंग सहित 38 एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाडियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया।समापन समारोह में महाप्रबंधक जयंत क्षेत्र श्री संजय मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्री एस. एस. हसन ने आभार जताया। प्रतियोगिता के अंत में टीमों एवं खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जयंत की टीम एवं एनसीएल मुख्यालय के कल्याण विभाग की टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Translate »