दुधीचुआ में कल (मंगलवार को) सुनिए नामचीन कवि पद्म श्री डॉ. अशोक चक्रधर को

जयंत में श्रोताओं से रूबरू होंगे नामवर कवि अरुण जैमिनी

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दो बड़े कोयला क्षेत्रों दुधीचुआ एवं जयंत में मंगलवार यानी 05 मार्च को भव्य कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। दुधीचुआ में जहां नामवर कवि पद्म श्री डॉ. अशोक चक्रधर सहित भारत के जाने-माने कवि शिरकत करेंगे, वहीं जयंत में नामचीन कवि श्री अरुण जैमिनी समेत मशहूर कवियों की उपस्थिति से अभिसिंचित होने का मौका श्रोताओं को मिलेगा। दुधीचुआ में कवि सम्मेलन का आयोजन सेक्टर बी स्थित खेल मैदान में होगा, जबकि जयंत के विजय स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोनों ही कोयला क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे से इन अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों का आयोजन शुरू होगा। कविताओं का शौकीन हर आम-खास इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकता है।

दुधीचुआ के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. अशोक चक्रधर के साथ गीत/गजल की डॉ. रुचि चतुर्वेदी, हास्य-व्यंग के श्री सुरेंद्र सार्थक (डीग), श्री धमचक मुलथानी एवं श्री संतोष चनपुरिया, राष्ट्रवाद के डॉ. कमलेश राजहंस तथा शायर जनाब अहमद आजमी स्रोताओं से रूबरू होंगे। जंयत में श्री अरुण जैमिनी के साथ श्री चिराग जैन, श्री गौरव शर्मा, श्रीमती पद्मिनी शर्मा, श्री संपत सरल एवं श्री सुरेंद्र अपनी धारदार कविताओं के साथ श्रोताओं के बीच उपस्थित होंगे।

इन कार्यक्रमों में एनसीएल के सीएमडी श्री पी.के. सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पांडेय, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री पी.एम. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एन.एन. ठाकुर एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट
अतिथि शिरकत करेंगे।

Translate »