जनपद से ही रहे अवैध खनन को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार ने गंभीरता से लिया

सोनभद्र।

image

अधिवक्ता आशीष चौबे द्वारा सोनभद्र में सोन नदी में बालू के अवैध खनन पर रोक  एवं खनन एवं वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका की जांच  को लेकर  पूर्व में  केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार डॉक्टर हर्ष वर्धन ने किये गए शिकायत को   गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव को डॉक्टर हँसवर्धन के अतिरिक्त  निजी सचिव भारत सरकार गगन कुमार मक्कड़ ने पत्र लिख कर यथोचित कार्यवाही को कहा गया है ।

image

आशीष चौबे ने बताया की  सोनभद्र में सोन नदी की जल धारा को रोक कर किये जा रहे बालू के अवैध खनन एवं यांत्रिक उपकरणों के उपयोग  करने वालों पर कार्यवाही को लेकर शिकायत किया था जल्दी ही  बालू अवैध खनन कर्तावो पर कार्यवाही भी होगी किसी भी कीमत पर बालू अवैध खननकर्ताओं द्वारा सोनभद्र के  प्राकृतिक सम्पदाओ का दोहन  कर अवैध खनन बर्दाश नही किया जाएगा बालू अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ आगे भी जंग जारी रहेगा सोनभद्र के स्थापना दिवस पर  सभी सोनभद्र वसियों को अवैध खननकर्ताओ के ख़िलाफ़ आज एक संकल्प लेना चाहिए कीं अवैध खनन  कर्ताओ के  जनपद के प्राकृतिक संपदावो को लूटने नहीं दिया जाएगा जनपद के सृजन इस उम्मीद से नही किया गया था कि खनन माफिया जनपद को अपने लूट का अड्डा बना कर प्राकृतिक सम्पदावो का दोहन कर जनपद को विनाश की ओर  उन्मुख करेंगे जनपद के लोगों को जनपद के सुरक्षा हेतु  इन खनन माफ़ियावो के खिलाफ  एक जुट होकर आवाज उठानी होगी और इन खनन माफ़ियावो को जनपद को लूटने से रोकना होगा श्री चौबे ने बताया की अवैध खनन कर्तावो के खिलाफ संगर्ष जारी रहेगा जल्द ही उत्तर प्रदेश के संबंधित विभाग के बड़े अधिकारियों एवं भारत सरकार के अधिकारियों को अवैध खनन के मामले से अवगत कराऊँगा   अधिवक्ता आशीष चौबे का कहना था की जनपद में खनन विभाग व वन विभाग  के अधिकारियों के  भूमिका के जांच  भी आवश्यक है जनपद में अवैध खनन कर्तावो पर कार्यवाही न  करना अपने आप मे  बड़े सवाल खड़ा करता है  संबंधित अधिकारी या तो अवैध खनन कर्तावो के आगे बौने साबित हो रहे है या सब कुछ जान कर भी मौन है इस   सम्बद्ध में भी माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया है आगे भी   अवैध खनन कर्तावो और उनको  संरक्षण देने  वाले आकावों के खिलाफ  सिकायत  दर्ज कराता रहूंगा।

Translate »