लखनऊ।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने झूठ बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।
कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?’आपको बता दें पीएम मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में जाकर कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था।
जहां उन्होंने बयान दिया था, ‘कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते है – मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा। लेकिन ये मोदी है अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी।’अमेठी में AK-203 रायफल्स बनेगी, AK-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal